बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
सीए का काम कराने के बाद पैसे नहीं देने और मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी बागड़ी मोहल्ला निवासी नवीन कुमार चांडक ने कोटगेट थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि वो सीए का कार्य करता है। उसने आनंद प्रकाश प्रजापत, सोहनलाल, शिव प्रजापत, विवेक अग्रवाल के परिवार का जीएसटी, टैक्स, ऑडिट, रिर्टन, वित्तीय और बैंकिंग का कार्य बीते कई साल से कर रहा है, इस कार्य के कुछ रुपये बकाया थे, इन रुपयों को मांगने पर अप्रार्थीगणों ने रुपये देने से मना कर दिया और सीए के ऑफिस जाकर उसकी पेन ड्राईव छीनकर ले गए और उसके साथ मारपीट की।
Post Views: 67