

बीकानेर, nidarindia.com
नशे की जद में जा रहे बीकानेर में अब आम लोग इसके खिलाफ सडक़ों पर उतर आए है। ऐसे में पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
जसरासर पुलिस ने आज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से इससे पूछताछ कर रही है। नोखा थाने में दर्ज अभियोग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ सप्लायर ओमप्रकाश पुत्र बालूराम बिश्नोई, निवासी रोडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
यह टीम रही सक्रिय
आरोपी को गिरफ्तार करने में संदीप कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, शिवप्रकाश,ओमप्रकाश,कानदान अब्दुल सतार,देवेन्द,राजूराम सहित शामिल रहे।
Post Views: 115
