क्राइम : नींद में सो रहे पति पर किया कुल्हाड़ी से वार, मारपीट कर 27 हजार छीने - Nidar India

क्राइम : नींद में सो रहे पति पर किया कुल्हाड़ी से वार, मारपीट कर 27 हजार छीने

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मारपीट का एक मामला महाजन थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी शेरपुरा, वार्ड एक निवासी राकेश पुत्र शंकरदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि प्रियंका ने 29 सितंबर नींद में सो रहे अपने पति राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसके सिर, हाथ और शरीर पर गंभीर चौटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मारपीट कर 27 हजार रुपए छीनने का आरोप

मारपीट का एक मामला देशनोक थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कालूराम पुत्र राजूराम जाट, निवासी सिंजगुरु जो हाल में पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर पर उपचाराधीन है। उसने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि वो अपनी परिवार सहित 3 अक्टूबर को करणी माता के दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान रामलाल, दिनश ज्याणी, सुनिल ज्याणी, रामनिवास हरडू, प्रियांशु बिश्नोई, राहुल और सीताराम डुकया व तीन-चार अन्य ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते राड से मारपीट की, आरोप है कि प्रार्थी का एपल का फोन और 27 हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *