जयपुर डेस्क, Nidarindia.com
घूसखोरी करने से सरकारी कार्मिक बाज नहीं आ रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है।
ताजा मामला बारां जिले का सामने आया है, जहां पर एसीबी की कोटा इकाई ने रसद कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को 1 लाख 76 हजार रुपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी टीम को इसकी सूचना मिली थी कि प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्नत प्रवर्तन अधिकारी, दिनेश चौबे, जिला रसद कार्यालय, बारां राशन डीलरों और दलालों से अवैध वसूली कर भारी धन राशि ले जा रहे हैं।
यह राशि से बारां से जयपुर ले रहे थे। इस दौरान एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। टीम ने रेलवे स्टेशन कोटा पर आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई की।
इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे को 1 लाख 76 हजार रुपए की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त राशि के बारे में पूछताछ करने पर वो संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। इस पर एसीबी की टीम ने धन राशि को मौके पर ही जब्त कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।