आस्था : बारिश बन रही है सेवादारों के लिए बाधा, रानेरी के समीप न्यू तरुण मंडल का पंडाल हुआ अस्त-व्यस्त, वाटर प्रूफ तिरपाल मंगवाई, - Nidar India

आस्था : बारिश बन रही है सेवादारों के लिए बाधा, रानेरी के समीप न्यू तरुण मंडल का पंडाल हुआ अस्त-व्यस्त, वाटर प्रूफ तिरपाल मंगवाई,

कानजी सिर्ड में श्री रामदेव मित्र मंडल कोलकाता के टैंट भी उखड़े, फिर भी पूरे जज्बे के साथ डटे है सेवादार, देखें वीडियाे

 

रमेश बिस्सा।

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

रामदेवरा के लिए हजारों की तादाद में सेवादार पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन श्रद्धालुओं की सेवा-खातिरी के लिए कई संस्थाएं भी सक्रिय है। लेकिन इस बार सेवादारों को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है, इसकी वजह है भारी बारिश। लगातार हो रही बारिश सेवादारों के कार्य में बाधा बन रही है, वहीं यात्रियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हलांकि जगह-जगह पर लगाए गए शिविरों में श्रद्धालु शरण ले रहे हैं, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश आने पर परेशानी हो रही है। रानेरी के पास न्यू तरुण मंडल और कानजी सिर्ड के पास मित्र मंडल कोलकाता का टैंट बारिश से उखड़ गया। भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

न्यू तरुण मंडल के टैंट फटे, नए मंगवाए

रानेरी से तीन किमी आगे।
रानेरी के पास सेवा शिविर।

 

बीकानेर से गया न्यूज तरुण मंडल के शिविर में लगाए गए टैंट के आशियाने आज हो रही तेज बारिश के कारण जगह-जगह फट गए हैं। टैंट उखड़ गए हैं। तेज बारिश और हवा के चलते श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय, नाश्ता तैयार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद मंडल के कर्मठ कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ सेवा कार्य में डटे हैं। न्यू तरुण मंडल के शिव कुमार सांखला ने दुरभाष पर निडर इंडिया को बताया कि बीकानेर से 79 किमी पर रानेरी से तीन किमी आगे उनका शिविर चल रहा है। मंडल ने एक सितंबर को शिविर शुरू किया था, उस दिन भी बारिश हुई थी और आज शुक्रवार को भी तेज बारिश अभी हो रही है। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए बीकानेर से वाटर प्रूफ टैंट(तिरपाल) मंगवाई है। ताकि श्रद्धालु बारिश से बच सके, लेकिन भोजन परोसने में काफी परेशानी आ रही है।

एम्स रायपुर से आए डाक्टर

न्यूज तरुण मंडल के शिव कुमार के अनुसार शिविर में सेवा देने के लिए खासतौर पर रायपुर एम्स अस्पताल से दो चिकित्सक दम्पती आए हैं। यह निस्वार्थ भाव से पद यात्रियों की सेवा में जुटे हैं।

सात सितंबर तक चलेगा

न्यू तरुण मंडल समिति की सेवादार 1 सितंबर को रवाना हुए थे। इनका भंडारा 27वीं बार बीकानेर से 79 किलोमीटर पत्थर के पास लगाया गया है। यह सेवा भंडारा 7 सितंबर तक लगातार जारी रहेगा। न्यू तरुण मंडल समिति की रामदेवरा स्थित धर्मशाला में भी भंडारा 1 सितंबर से भादवा मास की दशमी मेला समापन तक निरंतर जारी रहेगा। शिविर में श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन, चाय-दूध, कॉफी, नाश्ता, चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।

 

कानजी सिर्ड के समीप लगा रामदेव मित्र मंडल के शिविर में उखड़ा टेंट।

श्री रामदेवद  मित्र मंडल का टैंट उखड़ा, भारी बारिश ने किया बेहाल

श्री रामदेव मित्र मण्डल के तत्वाधान में कानजी सिर्ड में चल रहे सेवा शिविर में आज भारी बारिश के कारण टैंट उखड़ गए। सेवादारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संस्था के सुरेन्द्र व्यास ने बताया कि दोपहर करीब डेढ बजे तूफानी बारिश शुरू हुई, इस कारण पंडाल उखड़ने लगे, पूरे पंडाल में पानी एकित्रत हो गया। इस कारण कार्यकर्ताओं को सेवा करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। तेज बारिश में भोजन परोसने में समस्या हुई। बारिश के बावजूद श्रद्धालु उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे है। वहीं मित्रमंडल के सेवादार भी पूरे जज्बे के साथ सेवा कार्य में जुटे हैं। आज सुबह यात्रियों को नाश्ते में हलुआ-कोपता व चाय बिस्कुट दिया गया था। उसके बाद साढ़े 10 बजे से ही भोजन शुरू हो गया था। शिविर कल सुबह तक चालू रहेगा । इसके बाद में अगले दिन से शेखासर में  लगाया जाएगा। आज शिविर का अवलोकन करने के लिए बीकानेर से राजेश चूरा और मोटू महाराज हर्ष पहुंचे।

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *