बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मारपीट का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी महावीर प्रसाद स्वामी, निवासी उस्ताबारी बाहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि उसने नवरतन सांखला से 1 लाख 50 हजार रुपए उधर लिये थे, इसकी एवज में अवैध तौर पर 6 लाख वसूल कर लिए है और भी साढ़े 13 लाख रुपए और मांग रहा है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त को नवरतन सांखला ने उसे गोविन्द पैलेसे के पास शाम को जाते हुए रोक लिया और जबरदस्ती नीचे उतार कर रुपए जल्दी देने के लिए गाली गलौच की साथ ही शराब के रुपए मांगे, नहीं देने पर एक हजार रुपए छीन लये और प्रार्थी की स्कूटी छीनकर ले गया, जो की अभी भी नवरतन सांखला के पास है।
Post Views: 11