-पढ़े इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मौसम ने आज एक बार फिर अपना मिजाज बदला। सुबह जहां एक बारगी उमस का मौसम था। दोपहर को धूप भी तल्ख रही। लेकिन धीरे-धीरे आसामान में बादलों का जमावड़ा लगने लगा। शाम चार बजे बाद आसमान से एक बार फिर से मेघ जमकर बरसने लगे। तेज हवा के साथ हो रही बारिश से शहर तरबतर हो गया। राष्ट्रीय राज मार्ग पर हवा के थपेड़ों के साथ झमकर तेज बोछारे गिरी।
इस बीच पद यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं बारिश से बचने के जतन करते नजर आए। तेज हवा और बारिश के कारण मौसम ठंड़ा हो गया। गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं गली, मोहल्लो से लेकर मुख्य मार्गों तक में पानी एकत्रित हो गया। नाले-नालियां उफान मारने लगे। एमजीएसयू, अंसल कॉलोनी, राष्ट्रीय राज मार्ग सहित आसपास के क्षेत्रों में तुफानी बारिश हुई। करीब आधे घंटे जमकर बरसने के बाद बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन आसमान अभी साफ नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक हल्की बारिश का दौर जारी है। मेघ गर्जना भी हो रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने दोपहर ढाई बजे बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ मध्यम से तेज और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई थी।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमोधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, बाडमेर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।