बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
खाजूवाला थाना क्षेत्र में लूट की हुई एक वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में राज खोल दिया है। असल में यह घटना मनगढ़ंत बताई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगसत को इस तरह की सूचना मिली कि 11 केवाईडी में आम सड़क पर एक मोटरसाईकिल सवार के साथ दो लाख रुपयों की लूट हो गई है।
इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बैंक व कस्बा खाजूवाला और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लगातार सक्रिय रही। इसी दौरान सामने आया कि परिवादी ने स्वयं साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आज परिवादी कृष्ण कुमार से गहनता से पुछताछ की गई तो सामने आया कि उसने 28 अगस्त को एसबीआई बैंक शाखा खाजूवाला से अपने पिता राजेन्द्र कुमार के बैंक खाता में दो लाख रूपये निकलवाकर एक लाख रूपये अपने स्वयं के बैंक खाता में और एक लाख अपनी पत्नी निर्मला देवी के बैंक खाता में जमा करवा दिए। उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाउडर लेकर चक 11 केवाईडी में सुनसान जगह जाकर अपने ऊपर मिर्ची पाउडर डाल लिया और झुठी कहानी बनाकर राहगीरों को घटना के बारे में बताया है। परिवादी की ओर से दर्ज कराए मामले में अनुसंधान जारी है।
यह टीम रही सक्रिय…
वारदात का पर्दाफाश करने में बलवंत कुमार उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला,श्रवणकुमार एएसआई,भंवरलाल हैड कानि.बेगाराम कानि. विक्रमपाल ने अहम भागीदारी निभाई।