
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मारपीट का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी दिलीप संह बेनीवाल, निवासी द्वारका कार्नर पासिक हाल बैनीवाल भवन एक्स रे गली सार्दुल कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 15-20 अज्ञात लोगों ने 24 अगस्त को दोपहर डेढ़ से ढाई बजे एक्से रे गली में परिवादी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 86
