बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले नोखा थाने में दर्ज किए है।
पहला मामला : परिवादी भुट्ठड़ स्कूल के समीप रहने वाले कैलाश पुत्र रेवंतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सीताराम पुत्र जुराराम वार्ड न.13 निवासी ने 17 मार्च को जैतनगर में धोखाधड़ी की और परिवादी के हिस्से का प्लाट और 7 लाख 84 हजार रुपए भी हड़प लिये। आरोप है कि परिवादी को जेल में डालने की धमकी भी दी जा रही है।
दूसरा मामला : परिवादी भट्ठड़ स्कूल के पास रहने वाले जितेन्द्र पारीक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि चुन्रीलाल, रुखमादेवी, मुन्नीदेवी, विमला देवी, पाना देवी, दुर्गा देवी ने छल कपट कर परिवादी का प्लाट और उसके बदले दिए हुए रुपए, नगर पालाक से कनवर्जन की फीस सहित कुल 3 लाख 56 हजार 732 रुपए हड़प लिये। साथ ही धमक दी है कि कोई प्लाट की रजिस्ट्री भी आपके नाम नहीं करवाएंगे, झुठा मुकदमा दर्ज करवाकर भूखंड़ों को अपने कब्जे ले लेंगे और जेल में डलावा देंगे।