पुष्करणा दिवस पूर्व संध्या पर होगा कवि सम्मेलन, नालंदा में 16 अगस्त को होगा आयोजित - Nidar India

पुष्करणा दिवस पूर्व संध्या पर होगा कवि सम्मेलन, नालंदा में 16 अगस्त को होगा आयोजित

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर इस बार कवि सम्मेलन और पोधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर द पुष्करणाज फाउण्डेशन के तत्वावधान में आज बैठक रखी गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया । फाउण्डेशन अध्यक्ष राजेश रंगा ने बताया कि पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर 16 अगस्त को शाम 5:30 बजे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन नालन्दा परिसर में कवि सम्मेलन होगा। वहीं पुष्करणा दिवस 17 अगस्त को सुबह 8:15 बजे पुष्करणा समाज की बगेचियों और मैदान में पौधरोपण किया जाएगा।

इसमें समाज के गणमान्य कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसमें संजय आचार्य ‘वरूण’, आनन्द पुरोहित मस्ताना, गोपाल पुरोहित, विप्लव व्यास, शशांक शेखर जोशी, बाबुलाल छंगाणी और सरल विसारद अपना कविता पाठ करेंगे। इसमें खेल, कला शिक्षा साहित्य, संस्कृति समाजसेवा पर कविता पाठ होगा।  संयोजक योगेश व्यास होंगे।

फाउण्डेशन के सचिव कृष्णचंद पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा दिवस के अवसर पर 17 अगस्त को सुबह सवा आठ बजे करूणा क्लब के सहयोग से शहर की पुष्करणा समाज की बागेचियों और मैदान में 51 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही इनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसमें पौधरोपण  बिलपत्र, नीम, पींपल, अशोक, कनेर, बड़ सहित पौधे लगाए जाएगा।  वहीं राज रंगों की बगेची, रत्ताणी व्यासों की बगेची, रत्ताणी व्यासों की बगेची, व्यासों की बगेची, व्यास पार्क, पुष्करणा स्टेडियम, धरणीधर, महानंद, आचार्य बगेची, हर्षोलाव, ओझाओं की बगेची, छंगाणी की बागेची कपिलाश्रम, सियाणा भैरू पार्क, बाबा रामदेव पार्क में पौधरोपण किया गया।

बैठक में कमेटी के सदस्य गौरीशंकर व्यास, मरूधर बोहरा, नंदकिशोर रंगा, हरिनारायण आचार्य, राकेश बिस्सा, गोपीकिशन छंगाणी, श्याम सुंदर किराडू, महेश पुरोहित, उमेश पुरोहित, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, मदनमोहन ओझा, ओम आचार्य, लालजी पुरोहित, राममुर्ती व्यास, भुवनेश पुरोहित, आशीष रंगा, कृष्णकांत पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *