बीकानेर, Nidarindia.com
धोखाधड़ी और छल-कपट के मामले सामने आए हैं। अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए है।
पहला मामला : महाजन थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी धर्मपाल जाट, निवासी सिरसा ने इस्तगाशे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि धोखाधड़ी से उसके साथ 12.65 हैक्टेयर भूमि का 38 हजार रुपए प्रति बीघा से कुल 19लाख रुपए में इकरारनामा किया था, अप्रार्थीगणों ने परिवादी से 6 लाख 75 हजार रुपए भी ले लिए, पैसे भी नहीं दिए और भूमि का बैनामा भी नहीं कर रहे हैं।
दूसरा मामला : नोखा थाने में परिवादिया पेमी देवी पत्नी आसुराम मेघवाल ने दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि नाथूराम, जगदीश, कमला पत्नी नत्थराम, मनफुल, निवासी सोमालसर ने मिलकर परिवादी की भूमि को बेच कर बेइमानी से राशि हड़प ली व धोखाधड़ी की।
तीसरा मामला: परिवादी भाटो का बास, नोखा निवासी भंवरनाथ ने नोखा थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मूलनाथ पुत्र डालुनाथ, निवासी वीआईपी रोड, वेसू सूरत ने प्रार्थी के दस्तावेजों से छल-कपट कर फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर अवैध लेनदेन कर रहा है और खाते से अवैध कारोबार कर रहा है।