बीकानेर, Nidarindia.com
रोटरी क्लब बीकानेर सिटी, अपैक्स हॉस्पिटल और रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के संयुक्त तत्त्वधान में आज बेसिक पीजी कॉलेज परिसर में नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। इसमें ख्यातिनाम चिकित्सकों ने सेवाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हुए।
रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के प्रवक्ता नितिन चूरा ने बताया की शिविर में डॉक्टर अनिल, डॉ. दीपक, डॉ. अमित, डॉ. हरीश, डॉ जितेंद्र ने अपनी नि: शुल्क सेवाएं दी और लोगों को परार्मश दिया। पूर्व क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चूरा ने बताया की शिविर में बड़ी संख्या में मरीज आए। शिविर के समापन पर सभी चिकित्सकों को उपर्णा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट समन्वयक कैलाश राठी ने रोटरी क्लब सदस्य, रोट्रैक्ट क्लब सदस्य और कार्यकर्ताओं का आभार जताया किया।
इस अवसर पर रामजी व्यास, रोटरी अन्तरराष्ट्रीय के पूर्व सहायक प्रांतपाल गुलाब सोनी, सिटी के अध्यक्ष अजय पुरोहित,रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष रामा शंकर कल्ला और श्याम सुंदर व्यास आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर अविनाश व्यास, रितेश व्यास, सचिव सरजू नारायण पुरोहित, अमित व्यास, अभिषेक चूरा, कुशल कोठारी, रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य लोकेश व्यास, मनीष पुरोहित, शिवम, बबलू व्यास, राम भादाणी सहित मौजूद रहे।