

बीकानेर, Nidarindia.com
खाजूवाला पुलिस ने अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए एक शख्स को धारदार हथियार के सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर पालसिंह पुत्र इंद्रसिंह पंजाबी, निवासी चक 3 बीडी 14 केएनडी ए को अनूपगढ़ से एक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई। इसमें सहायक उप निरीक्षक जेठाराम, कानि.रामस्वरूप, कानि.ओमप्रकाश मुनीराम सहित टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मामले की जांच वेदप्रकाश कर रहे हैं।
Post Views: 206
