क्राइम : मारपीट में गई जान, धोखाधड़ी करने, मारपीट के कई मामले दर्ज - Nidar India

क्राइम : मारपीट में गई जान, धोखाधड़ी करने, मारपीट के कई मामले दर्ज

मारपीट में युवक की गई जान, मामला दर्ज
मारपीट का एक मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कालासर निवासी किशनसिंह राजपूत (२९) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उम्मेदसिंह, योगेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, गोविन्दा सिंह, प्रभू सिंह ने एकराय होकर गाड़ी में सवार होकर प्रार्थी के घर में दीवार तोडक़र प्रवेश किया। आरोप है कि इस दौरान परिवादी के भाई के साथ मारपीट की इसमें उसकी जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

धोखाधड़ी करने का आरोप…
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी १० केडब्लूएम, घड़साना निवासी हरसहाय जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २३ जुलाई को यूआईटी में बजरंलाल जोशी, निवासी कोलासर, पेम्पाराम, निवासी जोधपुर, कैलाशचंद्र, कोलायत, सत्य नारायण उपाध्याय, ने कृषि भूमि को हड़पने की नियत से धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी के कूटरचित दस्तावेज तैयार करके प्रार्थी के नाम से एक फर्जी मुखत्यारनामा तैयार कर बैयनामा पंजीबद्ध करवा दिया।

जान से मारने की नियत से पीछे गाडिय़ां दौड़ाई, बाइक को क्षतिग्रस्त किया

श्रीडूंगरगढ़ थाने में बाइक क्षतिग्रस्त करने और गाडिय़ां पीछे दौड़ाने का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी लखासर निवासी रामकिशन जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २८ जुलाई को हेमासर की रोही में अज्ञात लोगों ने परिवादी को जान से मारने की नियत से पीछे गाडिय़ां दौड़ाई और उसकी मोटरसाइकिल के ऊपर से गाडिय़ां निकालकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

रास्ता रोककर मारपीट करने, बाइक को टक्कर मारी

मारपीट का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी धीरेदेसर चोटियान निवासी भंवरलाल जाट ने आरोप लगाया है कि मुकेश जाट, नरेन्द्र जाट तीन-चार अन्य ने मिलकर २७ जुलाई को शेराराम की फैक्ट्री के पास रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से उसकी बाइक को टक्कर मारी और प्राथी व उसके साथी के साथ मारपीट की, प्रार्थी की ढाणी में जाकर उसके परिवार के साथ गाली-गलोच किया और धमकियां दी।

कुल्हाड़ी से किया हमला, महिला के सिर पर लगी चोट

मारपीट का एक मामला बज्जू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गोगडियावाला हाल आरडी 1045 निवासी मलसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २९ जुलाई को वो बाइक लेकर अपने घर आए तो देवीसिंह, महेन्द्र सिंह, पुत्र भगवानसिंह, नरपतसिंह, पर्वतसिंह ने परिवादी, उनकी पत्नी दुर्गाकंवर पुत्र निम्बू पर कुल्हाड़ी और लाठियों से वार किया जिससे परिवादी और उसकी पत्नी के सिर पर चोट आई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *