मुम्बई डेस्कNidarindia.com
देश के ख्यातिनाम उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में फिल्म जगत की हस्तियों के साथ ही राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे। अंबानी के बेटे अनंत की शादी 12 जुलाई को होगी।
सूत्रों की माने तो इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती है। माना जा रहा है कि इस दौरान ममता शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग स्थानों पर मुलाकात कर सकती हैं। लोकसभा चुनावों के बाद इन नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। सूत्रों की माने तो बंगाली की सीएम आज देर शाम तक मुंबई पहुंच सकती है, कल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के विवाह कार्यकम में शामिल होगी।
राजनीति के गलियारों में ममता के मुम्बई के दौरे को भी सियासी हलचल से जोडक़र देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी नेताओं से अलग से बैठक कर सकती है। गौरतलब है कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इस वजह से इस बैठक को ज्यादा अहम माना जा रहा है।
दूसरा पहलू यह भी है कि संसद का बजट सत्र आने वाला है, इसको लेकर भी विपक्षी पार्टियां रणनीति बना सकती है। गौरतलब है कि इन दिनों ममता बनर्जी लगातार क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रही है। हलांकि कांग्रेस नेताओं से अभी मुलाकात नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान वो कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिल सकती है।