क्राइम राउण्डअप : धोखाधड़ी से लाखो रुपए ठगे, मारपीट कर रुपए छीने, मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ, वाहनों की टक्कर से दो की मौत... - Nidar India

क्राइम राउण्डअप : धोखाधड़ी से लाखो रुपए ठगे, मारपीट कर रुपए छीने, मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ, वाहनों की टक्कर से दो की मौत…

बीकानेरNidarindia.com
जिले के अलग-अलग थानों में कल रात तक कई मामले दर्ज किए गए। इनमें मारपीट कर रुपए छीनने, धोखे से लाखों की ठगी करने, बाइक चोरी, मोटरसाइकिल सवार को वाहन की टक्कर मारने, सरीखे प्रकरण सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 12 लाख 50  हजार रुपए ठगे…

धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी हाल में दुर्गा विहार रोड निवासी, मूल सीकर के प्रवासी मनोहरलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बीकानेर निवासी नवरतन पुत्र केदारनाथ अग्रवाल, कोलायत निवासी बीरबल पंचारिया, भंवरलाल कुम्हार, मंगलम कॉलोनी, बीकानेर निवासी राणु प्रकाश पंचारिया ने 17 मई से 5 जून तक में धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी से 12 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पटवारी पर पट्टधारकों से धोखाधड़ी करने का आरोप…

धोखाधड़ी का एक मामला छत्तरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी राजकुमारी, तहसीलदार राजस्व, छत्तरगढ़ ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि तत्कालीन पटवारी सुंदरलाल जालप, हल्का मोतीगढ़ ने छत्तरगढ़ तहसील में हल्का पटवारी के स्थान पर नामान्तरकरण कर पट्टाधारकों के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत…

वाहन की टक्कर से युवक की मौत का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कुचौर अगुणी निवासी परिवादी प्रेम कुमार मेघवाल ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 8 जुलाई को उसका भाई अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसको टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

पांचू थाना क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा रूपराम मेघवाल ने पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 9 जुलाई को पांचू में मुख्य सडक़ पर एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर परविादी के भतीजे रतनलाल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।

मारपीट कर सात लाख रुपए चोरी करने का आरोप

चोरी और मारपीट का एक मामला सामने आया है। परिवादी धीरदेसर चोटियान निवासी मेघराज जाट ने इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बलवीर पुत्र पूर्णाराम ने देर रात को उसके घर में घुसकर परिवादी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और जान से मारने की नियत से पेट पर चाकू हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान अटेची में से 7 लाख रुपए चुराकर ले गए।

बीयर बार के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी…

मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला खाजूवाला थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी सुखदेव पुत्र जसाराम वाल्मीकि ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २३ जून को उनके पिता की मोटरसाइकिल बीयर बार के बाहर खड़ी थी, जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *