जयुपर डेस्कNidarindia.com
प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पोती ने अपने ही दादा के लॉकर में हाथ साफ कर दिया। दादा के 90 लाख रुपए चुरा लिए।
सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा के हरनी गांव की यह घटना है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है। वारदात की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, जब लोगों को पता चला तो हर किसी ने अपने दांतों तले अंगुली दबा ली।
पीडि़त बकसू जाट ने अपनी जमीन बेचकर मकान के लॉकर में 90 लाख रुपए रखे थे। समीप रहने वाली रिश्ते की पोती पूजा चौधरी ने दादा के रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक लाख रुपए मंदिर में दान भी कर दिए। साथ ही डेढ़ लाख रुपए में कार खरीद कर मनाली की सैर भी कर ली। डिप्टी अशोक जोशी के अनुसार पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो कॉल डिटेल और गहन पूछताछ के आधार पर बड़ी बात सामने आई।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 90 लाख रुपए की चोरी की वारदात में पीडि़त की पोती पूजा चौधरी के साथ भीलवाड़ा के सुरेश जाट और नारायण जाट शामिल थे। इन्होंने चोरी के रुपए हंस राज जाट के घर छुपाए थे। पुलिस की शख्त पूछताछ में 90 लाख रुपए चोरी करने की बात कबूली। चोरी की रकम में से एक लाख रुपए खाटू श्याम मंदिर में दान कर दिए। उसके बाद डेढ़ लाख रुपए में कार खरीदी और कुल्लू मनाली की सैर भी की। पुलिस ने पूछताछ कर 82 लाख रुपए की बरामदगी की है।