बीकानेरNidarindia.com
राजकार्य में बाधा डालने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत और बजरंग पडि़हार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।





परिवादी का आरोप है कि राजेन्द्र नोसरिया और सुखराम ने 24 जून को जलदाय विभाग के परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और टंकी पर चढ़ गए। सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया, राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 285
			


 
	
	
	
	 
				 
													




