क्राइम : महिला की हत्या के मामले में एक महिला एक पुरुष गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीते दिनों मिला था महिला का सिर कटा शव... - Nidar India

क्राइम : महिला की हत्या के मामले में एक महिला एक पुरुष गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीते दिनों मिला था महिला का सिर कटा शव…

बीकानेरNidarindia.com
बीते दिनों जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की गर्दन व हाथ कटी लाश मिली थी, उक्त प्रकरण में आज पुलिस ने आरोपियों को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में विकास माल पुत्र लीलाधर जाट (उम्र 37 साल )निवासी झुंझुनू हाल शिकारगढ, जोधपुर और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी संगीता पत्नी स्वं. गोपालसिंह (35 साल) को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में महिला की पहचान कर मुल्जिमों को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एसआईटी का गठन किया था। मामले से पर्दाफाश करने के लिए टीमों का गठन किया गया। गिरफ्तार किए आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह है प्रकरण :
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के प्रभारी सुरेन्द्र पचार 15 जून को 10:12 बजे गश्त कर रही टीम से इस बात की सूचना मिली की कोटडी घड़सीसर अडंरब्रीज के पास कोटडी रोड पर डम्पिंग यार्ड के कचरे में एक महिला की लाश मिली है। इसकी गर्दन व दोनों हाथ कटे हुए है । इसके बाद थानाधिकारी जेएनवीसी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे।

थानाधिकारी ने उक्त महिला के शव का व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त महिला के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्या की गई है। इस पर प्रकरण पुलिस थाना जेएनवीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एफएसएल टीम व श्वान दल को बुलाया गया, मामला महिला की निर्मम हत्या से जुडा हुआ था। बीकानेर पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर तुरन्त प्रभाव से अलग-अलग टीमें गठीत की गई।

गंभीरता को देखते हुए दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें रमेश आईपीएस वृताधिकारी सदर, श्रवणदास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर, शालिनी बजाज आरपीएस वृताधिकारी गंगाशहर, सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी, मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी कोटगेट, नरेश निर्वाण पुनि थानाधिकारी बीछवाल, सत्यनारायण गोदारा पुनि थानाधिकारी सदर, कुलदीप चारण पुनि डीएसटी प्रभारी, परमेश्वर सुथार उनि थानाधिकारी कोतवाली, रेणुबाला उनि पीएस मुक्ताप्रसाद नगर, नरेन्द्र उनि पीएस जेएनवीसी, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की अलग-अलग टीमों का गठन कर उक्त प्रकरण के खुलासे के लिए टास्क दिया गया।

पुलिस ने मुखबीर तंत्र मजबूत किए और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को चैक करना शुरू किया गया। घटनास्थान से तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित कर कार्य शुरू किया गया। घटना के आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लगातार 24 घंटे पांच दिनों तक उस रूट से आने जाने वाले लोगों से जानकारीयां जुटाई, बीकानेर शहर में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

पूर्व में दर्ज हुये प्रकरणों से संबंधित बदमाशों से भी पूछताछ की गई व आ-सूचना तथा सम्पूर्ण अलग-अलग साक्ष्यों के आधार पर गंगाशहर पुलिस थाना के हेतराम हैडकानि व पुलिस थाना कोतवाली के शिवराज कानिस्टेबल ने मुल्जिमों को चिन्हित कर लिया और पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए वारदात मे शामिल मुल्जिमों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

पाली की थी महिला…
बीकानेर में मिले महिला के शव की पहचान मुस्कान(३४ साल) पति मोहम्मद रफीक, निवासी शंकरनगर, वार्ड 09, पाली के रूप में हुई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *