बीकानेरNidarindia.com
एक बुजुर्ग की कृषि भूमि हड़पने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी नोखा निवासी हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर में रहने वाले 80 वर्षीय सत्यनारायण पंचारिया ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है।





परिवादी का आरोप है कि उन्होंने पारसमल बिश्नोई व उसके भाई संजय कुमार और उनके पिता बंशीलाल बिश्नोई से एक लाख रुपए ब्याज पर लिये थे और उसके बदले परिवादी और उसके बेटे बजरंग लाल के नाम से दो-दो खाली चैक व स्टांप दिए।
परिवादी ने प्रतिमाह ब्याज भी अदा किया था, लेकिन लेकिन किसी कारणवश ब्याज नहीं भरपाने के कारण उक्त लोगों ने छल पूर्वक परिवादी की ओर से दिए गए स्टांप पर कुटरचना कर उनकी कृषि भूमि हड़पने के उद्देश्य से स्पेशिफिक परफोरमेन्स का दावा न्यायालय में कर दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने मिलकर फर्जी तरीके से परिवादी की कृषि भूमि हड़पना चाहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


 
	
	
	
	 
				 
													




