बीकानेरNidarindia.com
मौसम ने सोमवार को कई रंग दिखाएं। सुबह उमस, दोपहर में तेज धूप तो दोपहर बाद बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ ही आसमान से तेज बौछारें बरसी। कई स्थानों पर ओले पडऩे के भी समाचार है।
इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र बताए जा रहे हैं। दोपहर को इससे पहले तेज आंधी का अहसास हुआ, उसके साथ ही बारिश ने दस्तक दी। करीब एक घंटे तक जमकर बौछरें बरसी। रूक-रूककर कभी धीमी, कभी तेज हुई बारिश ने हालांकि गर्मी से तो राहत दिला दी । तो शहरी क्षेत्र में नगर निगम की पोल भी खोलकर रख दी।
बारिश के दौरान ही नाले-नालियां उफान मारने लगे। बारिश ठहरने के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जगह-जगह बारिश का पानी सडक़ों पर एकत्रित हो गया। गौरतलब है कि इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था। बीते दिनों रात को भी बारिश हुई थी, इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी। आज एक बार फिर से बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया।