बीकानेर : अंतिम छोर तक पहुंचे पेयजल, संभागीय आयुक्त ने कहा-तीन दिन में करें कार्रवाई... - Nidar India

बीकानेर : अंतिम छोर तक पहुंचे पेयजल, संभागीय आयुक्त ने कहा-तीन दिन में करें कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
गर्मी के साथ ही पेयजल किल्लत भी बढ़ रही है। आज संभगीय आयुक्त ने अधिकारियों को बैठक ली। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि जिले के टेल एंड तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चिन्हित किए गए 45 बिन्दुओं का भौतिक सत्यापन करवाकर तीन दिन में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

संभागीय आयुक्त ने बैठक में में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के हितों से जुड़े परिवादों और प्रकरणों के निस्तारण में अतिरिक्त गंभीरता रखी जाए। बिजली, पानी, सफाई और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर अधिकारी संवेदनशील रहें और नियमित रूप से इनकी मोनिटरिंग करें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की आपात व्यवस्था हेतु स्वीकृत ट्यूबवेल्स का कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इससे जुड़े प्रत्येक कार्य को पूर्ण गंभीरता और समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि आगामी मानसून के मद्देनजर पौधारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सरकारी कार्मिक आमजन को प्रोत्साहित करते हुए संकल्प पत्र भरवाएं। कार्यालयो में साफ-सफाई, पत्रावलियों के दुरुस्तीकरण और पुराने अनुपयोगी सामान के निस्तारण के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि 18 मई तक सभी कार्यालयों में यह कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी कार्यालयों में पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए जाएं।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि निगम अपने संसाधनों और शहरी, व्यावसायिक व आवासीय क्षेत्रों में सफाई की विस्तृत डिटेल प्रस्तुत करे। उन्होंने नगरीय निकायों में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का नियमित निरीक्षण करने के लिए 10 दिन का एक विशेष अभियान चलाने को कहा।

उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के कारण दुघर्टनाएं बढ़ रही हैं। इन्हें नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग, पुलिस अन्य संबंधित विभागों के साथ अभियान चलाए। हाईवे के किनारे झाडय़िां कटवाएं, ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें तथा चारा भरकर ले जाने वाली गाडय़िों, ट्रेक्टर इत्यादि पर रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए अभियान चलाया जाए।

विभिन्न विभागों से ई-फाइलिंग की जानकारी लेते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी कार्यालयों में ई-फाइलिंग अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रकिया की बारीकी से जानकारी देने के लिए शीघ्र ही कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने संभाग में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और संयुक्त निदेशक को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए नियमित रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीट स्ट्रोक के मद्देनजर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक इंतजाम रहें। इस संबंध में क्रॉस चेक के लिए रिपोर्ट लें और औचक निरीक्षण करें।
संभागीय आयुक्त सिंघवी ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की और समयबद्धता और संतुष्टि के स्तर को बढ़ाने के लिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं जवाब पढ़ें और इसके पश्चात ही डिस्पोजल हो।
बैठक में पशुपालन, शिक्षा, एक्साइज और वन सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई सहित संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *