बीकानेरNidarindia.com
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जून के लिए जिले को 64 हजार 544.86 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) नम्रता वृष्णि ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 31 मई तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को नि:शुल्क किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड और बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।
Post Views: 111