बीकानेरNidarindia.com
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी रघुवीर सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी का आरोप है कि एमडी जीवन विद्यापीठ प्राईवेट लिमिटेड, जरिए उपासना खटाना, निवासी मदनपुर, खादर सरिता विहार, दिल्ली और महेश चंद्र शर्मा निवासी ईस्ट ऑफ लोसी रोड, उत्तर पूर्वी दिल्ली ने दिसंबर २०२१ से अब तक में परिवादी के बैंक खाते से व अन्य प्रकार से की गई धोखाधड़ी कूचटरचना दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 130
