

बीकानेरNidarindia.com
अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा रखा है। सोमवार को व्यास कॉलोनी और गंगाशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्ता किया है। इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
गंगाशहर पुलिस ने जब्त किया 4 किलो 930 ग्राम गांजा…
गंगाशहर पुलिस थानाधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शहबाज हुसैन पुत्र मुख्तियार अहमद(30 साल), निवासी माही दरवाजा, नागौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 930 ग्राम गांजा जब्त किया। मामले की जांच नयाशहर थाना पुलिस विक्रम तिवाड़ी कर रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय…
पुलिस कार्रवाई में गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह, रामफुल मीणा, रामनिवास, अजीत सिंह शामिल हुए।
-जेएनवीसी ने जब्त 69 एमडी सहित तीन को गिरफ्तार…
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में टीडी अनुसंधान केन्द्र पवनपुरी रोड पर अवैध मादक पदार्थ एमडी 69 ग्राम सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से एक स्कूटी जब्त की। पुलिस ने एमडी के साथ छबीली घाटी निवासी चंद्रप्रकाश खत्री, रिजवान पुत्र अब्दुल रसीद, निवासी पठानों का मोहल्ला, राधेश्याम कूकणा, निवासी बंगलानगर को गिरफ्तार किया है।
