बीकानेरNidarindia.com
बुलेट मोटरसाइकिल चलाते समय पटाखों की तरह तेज आवाज निकालने वाले शरारती लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। इस तरह की शरारत करने वाले एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुक्ता प्रसाद पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



साथ ही एक दर्जन बुलेट बाइक जब्त भी की है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गंभीरता के साथ इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत आज मुक्ता प्रसाद पुलिस ने वाहनों पर काली फिल्म, बुलेट मोटरसाइकिलों को अनियंत्रित रूप से चलाकर साईलेंसर को मोडिफाईड करवाकर पटाखों सरीखी आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वालों ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी…
-इस तरह की बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में मोडिफाईड साईलेंसर नहीं लगाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-बुलेट सवार बाइक चलाते समय मोडिफाईड साईलेंसर से पटाखे फोड़ते है जिससे आसपास चलने वाले वाहन चालकों व राहगीरों में दशहत फैलती है।
-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटाखें की आवाज निकालने वाले बाइक सवारों पर लगातार निगरानी कर कार्रवाई जारी है।
-मोटरसाइकिल की मरम्मत करने वाले मिस्त्री यदि बुलेट कंपनी की मोटरसाइकिल के फिटेड साईलेंसर को बदलेंगे तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।



यह टीम रही सक्रिय…
इस कार्रवाई में मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, राधेश्याम, रेणू बाला, हैडकानि.सवाई सिंह, नरेशसिंह, छगनलाल, संजय, मनोज, भूरसिंह, हमसिंह सहित टीम ने भागीदारी निभाई।
