बीकानेरNidarindia.com
पूर्व सांसद और बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा डॉ.करणीसिंह की जन्मशताब्दि समारोह रविवार से शुरू होगा। आयोजन को लेकर गंगासिंह ट्रस्ट की अध्यक्ष और प्रिंसेस राजश्री कुमारी आज लालगढ़ पैलेस में पत्रकारों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी महाराजा डॉ. करणीसिंह का जन्म 21 अप्रैल 1924 को हुआ था। वर्ष 2024 उनकी जन्मशताब्दि समारोह के रुप में मानाया जा रहा हैं।




महाराजा डॉ करणीसिंहजी के जन्मशताब्दि वर्ष के अवसर पर पूरे वर्षभर डॉ.करणीसिंह की और से स्थापित ट्रस्टों के साथ ही विभिन्न खेल संस्थानों की तरफ से भी कई कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसमें लालगढ़ पैलेस के सादुल म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी, जूनागढ फोर्ट में फोटो प्रदर्शनी, बीकानेर में शुटिंग प्रतियोगिता, राजमाता सुदर्शना गैलरी, नागरिक भण्डार में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं ।
इसी कड़ी में रविवार (21 अप्रेल) को महाराजा डॉ.करणीसिंह की 100 वीं जयंती पर लालगढ़ पैलेस के दरबार हॉल में महाराजा डॉ.करणीसिंह मैमोरियल सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। राजश्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में जोधपुर के महाराजा गजसिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही महाराजा गंगासिंह विश्वविघालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित विशिष्ठ अतिथि और जयपुर की डॉ.रीमा हुजा मुख्यवक्ता होंगे। उन्होंने बताया कि
इसी साल नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएआरआई) की और से दिल्ली के डॉ.करणीसिंह शुटिंग रेंज में भी निशानेबाजी की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।


महाराजा गंगासिंहजी टृस्ट की और से स्थानीय राजमाता सुदर्शना कुमारी आर्ड गैलरी में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें महाराजा डॉ करणीसिंह ने जो अपने कैमरे से फोटो लिए थे, उनको शामिल किया गया है। साथ ही बीकानेर के होनहार व उभरते फोटोग्राफर द्वारा ली गई फोटो भी है। गौरतलब है कि डॉ.करणीसिंह जनप्रिय राजनेता, ख्यातिनाम खिलाड़ी, कुशल लेखक, समाजसेवी, दार्शनिक, राजस्थानी भाषा के हितेषी और दक्ष फोटोग्राफर थे। डॉ.करणीसिंह पांच बार बीकानेर से सांसद रहे है।
फोटोग्राफरों का सम्मान…
इस फोटो प्रदर्शनी में जिन फोटोग्राफरों ने अपने अपने फोटो प्रदर्शित किए हैं उन्हे महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की अध्यक्ष, प्रिसेंस राज्यश्री कुमारी की ओर से आज भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
