बीकानेरNidarindia.com
धोखाधड़ी का एक मामला जामसर थाने में दर्ज कराया है। इस संबंध में खारा निवासी अंशु बंसल पुत्र वेदप्रकाश (जैसी इंटरप्राईजेज ग्रोथ सेन्टर, खारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी का आरोप है कि दिल्ली निवासी राजेन्द्र जैन पुत्र दीपचंद ने 5 से 6 मार्च तक प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके 16 लाख 86 हजार 907 रुपए का माल खरीदा और भुगतान नहीं किया, साथ ही माल भी खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी रवि कुमार को सौंपी है।
Post Views: 118
