बीकानेरNidarindia.com
सोना हड़पने का एक मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। सुनारों की गुवाड़ निवासी परिवादी महेश सोनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।





परिवादी का आरोप है कि नया कुआं निवासी अरुण सोनी, प्रेम सोनी, रमेश सोनी, सतीश सोनी, रामचंद्र सोनी निवासी बीकानेर, राजेश सोनी निवासी अहमदाबाद ने बेईमानी कर परिवादी से 209.045 मिली ग्राम सोना हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 125
			


 
	
	
	
	 
				 
													




