क्राइम : हनी ट्रेप मामले का पर्दाफाश, मास्टर माइंड सहित पांच गिरफ्तार, जामसर पुलिस की कार्रवाई, अश्लील वीडियो बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी, एन वक्त पर पुलिस पहुंची तो बची युवक की जान... - Nidar India

क्राइम : हनी ट्रेप मामले का पर्दाफाश, मास्टर माइंड सहित पांच गिरफ्तार, जामसर पुलिस की कार्रवाई, अश्लील वीडियो बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी, एन वक्त पर पुलिस पहुंची तो बची युवक की जान…

बीकानेरNidarindia.com
हनी ट्रेप के एक मामले में जामसर पुलिस ने आज मास्टर माइंड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही महज 12 घंटे में ही अपरह्त युवक को पंजाब से दस्तयाब किया है। सगाई के लिए लड़किया दिखाने का झांसा देकर पंजाब बुलाया था।

इस प्रकरण में जलालसर निवासी लालूराम माली ने 30मार्च को इस आश्य की रिपोर्ट लिखवाई थी। परिवादी का आरोप था कि उसका भाई फुसाराम 27 मार्च सुबह सात बजे लूणकरनसर का कहकर घर गया था। लेकिन शाम तक नहीं लौटा। परिजनों का फोन भी नहीं उठाया।

परिवादी ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च की सुबह उसके भाई के फोन से कॉल आया, जिसमें उसके भाई ने बताया कि चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और एक महिला के साथ जबरन अश्लील वीडियो बना लिया है। साथ ही चार लाख रुपए की मांग कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया। इन टीमों को परिवादी के साथ ही पंजाब के लिए रवाना किया। पंजाब पहुंंचकर अपहरणकर्ताओं से वार्ता करवाई। इस दोरान अपहरण कर्ताओं को पुलिस आने की आशंका होने पर उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए फिरोजपुर से मोगा जाने वाली रोड पर एक गाड़ी से अपह्त युवक को छुड़ाया। जिसको आरोपी हाथ, पांव बांधकर डालने से पहले ही पुलिस ने उसे सकुशल दस्तयाव कर लिया। एन वक्त पर पुलिस के पहुंचने पर युवक को बचा लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आए हैं कि आरोपी किसी तरह पता लगा लेते है कि शादियां किसकी नहीं हुई और बड़ी उम्र के कुंवारे लडक़ों के परिजवारजनों को योजना बनाकर चुंगल में फंसाने के लिए गिरोह की महिलाओं से वार्ता करवाकर जाल में फांसते है।

फिर उसे अपने सुलभ स्थानों पर बुलाकर उसका अपहरण करते है, उसके साथ मारपीट करते हैं, जान से मारने की धमकी देकर, डरा-धमका कर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना लेते है, साथ ही उन्हें पुलिस कार्रवाई, बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते है। वीडिया वायरल करने की एवज में रंगदारी की मांग करते है। रुपए नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकियां देते है। इस प्रकरण में पुलिस टीम ने आरोपियों को डिटेन करने के बाद अनुसंधान अभी जारी है। प्रकरण में उपयोग ली गई गाड़ी व मारपीट करने के लिए काम लिए गए साजो सामान भी बरादम किया है।

इन शातिरों को किया है गिरफ्तार…

जामसर पुलिस ने अनूपगढ़ के प्रेमनगर निवासी परमजीत सिंह(उम्र 45 साल) पुत्र दलजीत सिंह, हनुमानगढ़ के टिब्बी थाना क्षेत्र के सहलवाली निवासी नरेन्द्र कौर पत्नी लखासिंह जाति जट सिख (45 साल), भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुखमुन्दिर सिंह बावरी उम्र 26 साल, निवासी झडूवाला गुरुसहाय, फिरोजपुर पंजाब, चुन्नीलाल पुत्र जगीर सिंह बावरी, उम्र 30 साल, निवासी गांव कुंडल, पंजाब, बलदेव सिंह पुत्र नंदसिंह, उम्र 60 साल निवासी ममझोड, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके साथ गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह टीम रही सक्रिय…

पुलिस टीम में रवि कुमार मीणा थानाधिकारी, विनोद कुमार स्वामी, राजेश साध, जितेन्द्र कुमार, ममता मकानि, रामनिवास कानि. ने सक्रिय

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *