बीकानेर NIdarindia.com
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल रेलमार्ग से आज सुबह 7:20 पर बीकानेर पहुंचेंगे। वे 8:30 बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट प्रोग्राम में शामिल होंगे।
मेघवाल सुबह 10:30 बजे देवीकुंड सागर एवं 11:30 हर्षोलाव झील में तालाब का आयुर्वेदिक पद्धति से शुद्धिकरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।




दोपहर 1:30 बजे पवनपुरी में सरकारी स्कूल के कक्षा 2 के विद्यार्थियों के बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मेघवाल 2 बजे न्यू कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मेघवाल 5 बजे गुल्लूवाली फांटा पर आनंदगढ़ से खाजूवाला तक सडक़ सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाइकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी साथ रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री रात्रि विश्राम बीएसएफ गैस्ट हाउस खाजूवाला में करेंगे।
