बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर जिला उद्योग संघ की और से बीकानेर के निवर्तमान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का बीकानेर से स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिले के सभी व्यापारी एवं उद्यमियों के साथ-साथ संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी ओमप्रकाश भी इस विदाई समारोह में शामिल हुए।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कलक्टर पद पर रहते हुए कलाल सदेव आम नागरिकों, समाज सेवा तथा औद्योगिक व व्यापारिक समस्याओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करते आए हैं। इनके द्वारा बीकानेर जिले में जो भी नवाचार किए गए हैं हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम उन्हें और ज्यादा सशक्त व आमजन के लिए सुलभ बना पाएं। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि भगवती प्रसाद कलाल ने अपने शांत स्वभाव व कार्य कुशलता से पूरे प्रदेश में नवाचारों के ऐसे आयाम स्थापित किए हैं जो अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक व स्वस्थ समाज की सरंचना में सहायक सिद्ध होंगे। इनके द्वारा दूर दराज के गांवों की स्कूल जहां एकल शिक्षक या शिक्षकों का आभाव है वहां डिजिटल माध्यम से शिक्षा का जो नवाचार किया।
वास्तव में भगवती प्रसाद कलाल की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल और सकारात्मक सोच को दर्शाती है । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास में भगवती प्रसाद कलाल के प्रयास भागीरथी रूप में रहे हैं। भगवती प्रसाद कलाल ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अलख जगाते हुए विद्युत विहीन स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से विद्युत कनेक्शन करवाकर शिक्षा के मार्ग पर नई रौशनी प्रदान की। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बीकानेर से उनका काफी लगाव हो गया था। यहां के नागरिकों ने जो इज्जत और स्नेह दिया उसको भुलाना मुश्किल होगा। बीकानेर वाकई में छोटी काशी और भामाशाहों की नगरी है। भामाशाहों, उद्यमियों व्यापारियों व संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला।
इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ की और से भामाशाहों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, न्यायाधीश महेश शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, पीएचईडी के दीपक बंसल, पूर्व तहसीलदार कालूराम परिहार, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. शर्मा, डॉ धनपत बाफना, वीरेंद्र किराडू. सुरेंद्र जैन, नरेश मित्तल, दमालाल झंवर, अनंतवीर जैन, विजय थिरानी, महेश कोठारी, विजय नौलखा, विनोद बाफना, दीनदयाल झंवर, बृजमोहन चांडक, धनपत राय बाफना, शिव किशोर अग्रवाल, राम गोपाल अग्रवाल, नरसिंह दास मिमाणी, रमेश कुमार अग्रवाल, करण सिंह, जगमोहन मोदी, सुशील बंसल, श्रीराम सिंघी, किशनलाल बोथरा, विमल चोरडिय़ा, हरिकिशन गहलोत, शिवरतन पुरोहित, राजकुमार पचीसिया सहित व्यापार जगत के गणमान्य लोग शामिल हुए। शामिल हुए