बीकानेरNidarindia.com
मुकाम में होने वाले गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04757, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 09 मार्च को सिरसा से 07:45 बजे रवाना होकर 6:०० बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04758, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल 10 मार्च को नोखा से 07:०० बजे रवाना होकर 11मार्च को 04:00 बजे सिरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Post Views: 315