रमेश बिस्सा




बीकानेरNidarindia.com
‘केतकी गुलाब जुली चंपक बन फूले, रितु बसंत अपनो कंत गोरी गरवा लगाए, झुलन मैं बैठ आज पी के संग झूले…बसंत बहार फिल्म(1956) का यह पुराना गीत आज एक बार फिर से साकार हो उठा।
अवसर है रितुराज बसंत के आगाज का। बसंत पंचमी का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या, संगीत की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। संगीत संस्थाओं में वाद्ययंत्रों का पूजन किया गया। स्कूलों में मां शारदा के चित्र के आगे पीले पुष्प अर्पित कर रेवडिय़ों का प्रसाद वितरण किया गया। सरस्वती माता मंदिर में विशेष पूजन-शृंगार किया गया। होली रसिको ने आज चंग का पूजन कर विधिवत रूप से चंग धमाल का आगाज किया। वहीं होलाष्टक में शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में मंचित होने वाली रम्मतों के पूर्वाभ्यास का श्रीगणेश आज से ही किया गया।
ठाकुरजी ने खेली गुलाल…
बसंत आगाज के साथ ही पुष्टिमार्गी वैष्णव मंदिरों में आज ठाकुरजी को चुटकी भर गुलाल से होली खेलाई गई। परम्परा के अनुसार कीर्तनकारों ने बसंत के पद सुनाकर ठाकुरजी को रिझाया। बिस्सा चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के मुखिया पंडि़त दुर्गादत्त व्यास ने बताया कि आज से ठाकुरजी के एक चुटकी गुलाल से होरी खेलाई गई है।


‘करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में…
हो बनो सहायक छन्द बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में…सरीखी स्तृति से बिस्सा चौक स्थित आशापुरा कला नाट्य संस्थान गूंज उठा है। मौका था बसंत पंचमी से रम्मत के पूर्वाभ्यास का।
संस्था के कृष्ण कुमार बिस्सा ने बताया कि इस बार भी होली के मौके पर होलाष्टक में बिस्सा चौक में भक्त पूर्णमल रम्मत का मंचन किया जाएगा। इसका पूर्वाभ्यास आज से विधिवत रूप से शुरू किया गया है। इससे पूर्व मां सरस्वती और वाद्ययंत्रों का पूजन किया गया। सबसे पहले गणेश वंदना के बाद मां आशापुरा की स्तुति वंदना की गई। पूर्वाभ्यास के दौरान रामकुमार बिस्सा, इंद्र कुमार, मनीष, मनोज, पंडि़त योगेश बिस्सा,बलदेव दास बिस्सा, प्रेम माली, गुड्डू बिस्सा,डीके कल्ला, अनिल बिस्सा, लूणसा सहित सदस्यों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री बी.ड़ी.कल्ला अतिथि के रूप में मौजूद रहेे।

यहां हुए पूजन…
बसंत पंचमी पर नागरी भंडार स्थित मां सरस्वती के प्राचीन मंदिर में विशेष पूजन किया गया। मोहता धर्मशाला, नत्थूसर गेट बाहर स्थित जीया भवन में मां सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर शृंगार आरती की गई।

पंडि़त उदय व्यास, भगवानदास, मोहनलाल सहित मोहल्ले के गणमान्य लोग शामिल हुए। जस्सूसर बाहर एममए ग्राउण्ड के समीप ही मां सरस्वती का पूजन किया गया। वहीं सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई।
कई जगह हुआ चंग पूजन…
होली के मौके पर चंग पर धमाल की परम्परा है। ऐसे में आज बसंत पंचमी से ही शहर में कई स्थानों पर चंग का पूजन किया गया।
by-Ramesh bissa
