बीकानेरNidarindia.com
सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए चोर अपनी कारगुजारियों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। रात के समय चोर रोजाना वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चार मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए है।
पहला मामला : नया शहर थाने में लखोटिया चौक निवासी परिवादी पंकज सोनी ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि लखोटिया चौक में नृसिंह मंदिर के पास उनकी ज्वैलरी की दुकान है, जिससे २२ जनवरी की शाम को ६४०.५९० ग्राम सोना और ४ लाख रुपए चुराकर कोई अज्ञात ले गया।
दूसरा मामला : गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। सूरज विहार कॉलोनी, सती माता मंदिर के समीप रहने वाले परिवादी गिरीराज शर्मा पुत्र अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि रात के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर २३ से २५ हजार रुपए, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
तीसरा मामला : छत्तरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। खारबारा निवासी फुसाराम पुत्र श्रवणराम मेघवाल ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि खरबारा में स्थित उनकी दुकान से अज्ञात चोर एचपी मोटर व मोटर की तांबे की तार चुराकर ले गया।
चौथा मामला : बज्जू थाने में दर्ज किया गया है। आरडी ८६० निवासी नितेश कुमार पारीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २२ जनवरी की रात को अज्ञात चोर ताले तोडक़र नकदी और परचून का सामान चुरा का ले गए।