एक जनवरी को सुजासर के नरावतों की ढाणी स्थित राजकीय विद्यालय में होगा कार्यक्रम…
बीकानेरNidarindia.com
नववर्ष को लोग अपने अपने अंदाज में मनाते है। कोलकाता के मृदुल फाउण्डेशन ने एक सकारात्मक पहल करते हुए नववर्ष पर लोक देवता बाबा रामदेवजी की पावन धरा पर पहुंचकर राजकीय विद्यालय के बच्चों को पठन सामग्री का वितरण करेगा। बीते साल की तरह इस बार भी एक जनवरी को रामदेवरा से 11 किमी दूरी पर सुजासर गांव में नरावतों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कॉपी, पेंसिल, टिफिन बॉक्स सहित वितरित करेंगे। रामदेवरा जाने के लिए मृदुल फाउण्डेशन के पदाधिकारी आज बीकानेर आएंगे। फाउण्डेशन के सदस्य 30 दिसंबर को बिमल केडिया के नेतृत्व रामदेवरा के लिए रवाना होगा। जहां पर वो
फाउण्डेशन के पदाधिकारी संतोष केडिया और विमल केडिय़ा के अनुसार नववर्ष पर बच्चों को पठन सामग्री का तोहफा भेंट करना ही श्रेष्ठ लगा। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए रामदेवरा से 11 किमी दूरी पर नरावतों की ढाणी, सुजासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को चुना गया है। फाउण्डेशन हर बार नववर्ष पर अलग नवाचार करता है। खासकर सामाजिक सरोकार के कार्यों में सदैव फाउण्डेशन सक्रिय रूप से भागीदारी निभाता है। इस दौरान लोक देवता बाबा रामदेवजी की पूजा-अर्चना कर चादर और ध्वजा चढ़ाएंगे।