रेलवे : दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द... - Nidar India

रेलवे : दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द…

बीकानेरNidarindia.com
जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य और फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द आंशिक रद्द रहेगी, कुछ के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के चलते ट्रेन संख्या 09617, रेवाड़ी-रोहतक ट्रेन 27 दिसंबर को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09618, रोहतक-रेवाड़ी 28 दिसंबर को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर 25 व 27 दिसंबर को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर 26 और 28 दिसंबर को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। यह रहेगी आंशिक रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से) ट्रेन संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर 23 दिसंबर को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी और अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन अजमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह बीकानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ 21 से 28 दिसंबर तक (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19720, सूरतगढ़-जयपुर 20 से 27 दिसंबर तक (08 ट्रिप) सूरतगढ़ से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित (प्रारम्भिक स्टेशन से) ट्रेन संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर12 से 28 दिसंबर तक (17 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर 12 से 28 दिसंबर तक (17 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता 14 व 21 दिसंबर (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर 15 व 22 दिसंबर को (02 ट्रिप) कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू- बीकानेर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 26 दिसंबर को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना- रतनगढ़-सादुलपुर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 15633, बीकानेर- गुवाहाटी 27 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर 23 दिसंबर को (01 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू -बीकानेर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 20471, बीकानेर-पुरी 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली 25 दिसंबर को (01 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी यह परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर 26 दिसंबर को (01 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी यह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-सादुलपुर-रतनगढ़-डेगाना होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी यह परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय 26 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी, ट्रेनसंख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन 25 व 26 दिसंबर को (02 ट्रिप) कोटा से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू बीकानेर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा 24 व 25 दिसंबर को 02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी, यह परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी 26 दिसंबर को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर 14 व 21 दिसंबर को (02 ट्रिप) मदुरै से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै 17 व 24 दिसंबर को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर 14,16 दिसंबर 21 व 23 दिसंबर को (04 ट्रिप) बिलासपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन 17 से 19 दिसंबर 24 व 26 दिसंबर को (04 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर -रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *