धर्म-संस्कृति : गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा, तिरुपति अपार्टमेंट में शुरू हुआ भागवत कथा ज्ञान सप्ताह... - Nidar India

धर्म-संस्कृति : गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा, तिरुपति अपार्टमेंट में शुरू हुआ भागवत कथा ज्ञान सप्ताह…

बीकानेरNidarindia.com
मलमास में धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। खासकर इस माह में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हो रहे हैं। जसुसर गेट के बाहर स्थित तिरुपति अपार्टमेंट के राधा कृष्ण मंदिर में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले शोभायात्रा निकाली गई। यहं गंगाजुबली गौशाला से शुरू हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए तिरुपति अपार्टमेंट पहुंची।

शोभायात्रा जहां से निकली माहौल $कृष्णमय हो गया। श्रद्धालुओं जयकारें लगाए। भागवताचार्य डॉ.गोपाल नारायण व्यास ने पहले दिन की कथा में भागवत के माहात्म्य का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग भक्ति होती है। भागवत के माहात्म्य के छ: अध्यायों की महत्ता को बताते हुए भगवान के छ: गुणों की विवेचना की।

उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के लिए घर छोडऩे की जरूरत नहीं, घर को ही प्रभु का मंदिर बनाकर विवेक पूर्ण सत्कर्म के कार्य करते रहना चाहिए। महाराज ने कहा कि ईश्वर की आराधना करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। इस मौके पर पंडित दिव्यांशु नारायण व्यास,पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास, पं.कुमार दत्त,प.नितेश व्यास ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *