बीकानेरNidarindia.com
बीछवाल थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी हापासर निवासी श्रवण पुत्र सहीराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।






परिवादी का आरोप है कि तनुसिंह, भैरोसिंह व तीन अन्य ने 14 दिसंबर को करणीनगर, गोपाल फैक्ट्री से परिवादी को अपनी गाड़ी ले गए और मारपीट कर 66 हजार रुपए ले लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक सुभाषचंद को सौंपी है।
				 Post Views: 157
			


 
	
	
	
	 
				 
													




