बीकानेरNidarindia.comलापरवाही से गाड़ी चलाकर महिला को टक्कर मारने का एक मामला सामने आया है।






इस संबंध में परिवादी शीतला गेट के बाहर निवासी मघाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 नवंबर को संजय भवन पैलेस के पास कैलाश मारू ने अपनी जीप को तेज गति और लापरवाही से चलाकर परिवादी की बहू को टक्कर मारी जिससे वो चोटिल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 258
			


 
	
	
	
	 
				 
													




