बीकानेरNidarindia.com
धोखाधड़ी का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सींथल निवासी भवानीशंकर पुत्र प्रभूदान चारण ने रिपोर्ट दर्ज कराई।






परिवादी का आरोप है कि घनश्याम पेडि़वाल पुत्र सुगनचंद, मूलदास पुत्र सुखदास निवासी जयमलसर ने आपराधिक षडयंत्र रचकर परिवादी को जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
				 Post Views: 93
			


 
	
	
	
	 
				 
													




