बीकानेरNidarindia.com
पुरानी गिन्नाणी में सब्जी का ठेला लगाने वाले वृद्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल सावार ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग के फैक् चर हो गया। इस संबंध में परिवादी खरनाडा मोहल्ला निवासी विक्रम मेघवाल पुत्र रतन लाल मेघवाल ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।






परिवादी का आरोप है कि उनके पिता रतनसिंह पुरानी गिन्नाणी में सब्जी का गाड़ा लगाते है, 28 अक्टूबर को शाम 4-5 बजे के बीच में एक बाइक पर तीन लडक़ सवार थे जिसके चालक ने पिता को टक् कर मार दी, इससे उनके फैक् चर हो गया। परिवादी ने इस संबंध में अनिकेत पुत्र विजय रावत कोरियान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच हैड कानि. मनोहरसिंह को सौंपी है।
				 Post Views: 212
			


 
	
	
	
	 
				 
													




