दुर्गा पूजा : देवी माता का हुआ विशेष, कन्याओं को कराया भोजन, डांडिय़ों की रही धूम - Nidar India

दुर्गा पूजा : देवी माता का हुआ विशेष, कन्याओं को कराया भोजन, डांडिय़ों की रही धूम

 मंगलवार को करेंगे प्रतिमाओं का विसर्जन…

बीकानेरNidarindia.com सबसे बड़ा है मां का मंदिर, मां की मूर्त है अति सुन्दर…भजन की यह पंक्तियां शहर में साकार हो रही है। सोमवार को नौवीं नवरात्रा के अवसर पर मां के सिद्धिदात्री स्ववरूप का पूजन किया गया। कई स्थानों पर देवी पंडालों के आगे डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। साथ ही कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। बंगाली परम्परा के अनुसार मां के विशेष प्रकार की खिचड़ी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। मंगलवार को दशमी के दिन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

लखोटिया चौक।
मोहता चौक।
रत्ताणी व्यासों का चौक।

यहां रही दुर्गापूजा की धूम
बंगाल की तर्ज पर बीकानेर में रानी बाजार स्थित बंगाली संस्थान मंदिर, भीतरी परकोटे में मोहता चौक, लखोटिया चौक में सिंह मंडल, नत्थूसर गेट के अंदर, राधे-राधे मंडल, काशनदी, बेनीसरबारी,रत्ताणी व्यासों का चौक, सूरदासाणी गली, जस्सूसर गेट के अंदर सहित कई स्थानों पर इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *