कहा -बीकानेर की संस्कृति खींच लाती है,निजी यात्रा पर बीकानेर आए
बीकानेरNidarindia.com
कोलकाता प्रवासी उद्योगपति, समाजसेवी सज्जन सर्राफा ने कहा है कि राजस्थान में चुनाव होने वाले है, ऐसे में हर व्यक्ति को अपने मत का सदपयोग करते हुए मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र के इस उत्सव में हर व्यक्ति को अपने मत की आहुति देनी चाहिए। अपनी निजी यात्रा पर बीकानेर आए सर्राफ ने निडर इंडिय़ा न्यूज से बातचीत में कहा कि उन्हें राजस्थान का आथित्य सत्कार खींच लाता है। खासकर बीकानेर की बात करें तो यहां का माहौल अच्छा है। लोगों का व्यवहार मधुर है। होटल, फोर्ट, पर्यटन के लिहाज से बहुत अहम है।
दूसरी बार लगाई बाबा के धोक…
सर्राफ ने कहा कि वो बीते एक माह में दूसरी बार लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए आए है। रुणीचा धाम जाकर बाबा के धोक लगाई है। अब कर्मभूमि कोलकाता की ओर लौट रहे है। लेकिन बीकानेर उनके जहन में हमेशा ही रहेगा। सर्राफ के साथ आए उद्योगपति, समाजसेवी और लोक देवता बाबा रामदेवजी के भक्त बिमल केडिया ने कहा कि बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है, यही वजह है कि बार-बार दर्शन के लिए आने का मन बना रहता है।
होटल में किया अभिनंदन…
बीकानेर पहुंचने पर सागर होटल में सज्जन सर्राफ और बिमल केडिया का प्रवासी समाजसेवी जेठमल रंगा, गो धन मित्र संस्थान के महेन्द्र जोशी और रमेश बिस्सा ने शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।