

स्टेट चुनाव डेस्कNidarindia.com विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियों तेज हो रही है। प्रमुख राजनैतिक दलों के पदाधिकारी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। राजस्थान में चुनावों की तिथि घोषित होने के बाद से ही सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी सहित अन्य पार्टियांें ने भी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके है। कांग्रेस नेता प्रियका गांधी 20 को राजस्थान में चुनावी दौर पर आ रही है। वे यहां पर दौसा के सिकराय जिले में एक जनसभा को संबोधित करेगी। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ममिल्लकार्जुन खड़गे 16 अक्टूबर को राजस्थान का चुनावी दौरा करेंगे। प्रियंका व खड़गे के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी तैयारियों में जुट गई है।
इस दिन से कांग्रेस पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में ईआरसीपी के मुद्दे पर यात्रा शुरू कर रही है। केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस इसे पूर्वी राजस्थान में चुनावी मुद्दा बना रही है। सीएम गहलोत की तरफ से निकाली जा रही इस यात्रा में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे।
