बीकानेरNidarindia.com सेरुणा गांव के एक खेत की डिग्गी से कल युवक और महिला का शव मिला था। पुलिस उसे आत्महत्या मान रही थी, जबकि अब उसमें नया मोड आ गया है। परिवादी बाना निवासी मृतका के पिता जगदीश मेघवाल ने इस मामले में अब हत्या की आशंका जताते हुए दस लोगों के खिलाफ सेरुणा थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि गणपताराम,खेताराम, महावीर, जगदीश पुत्र टीकूराम, किस्तुरी देवी, ओमप्रकाश, सुशीला देवी, तिलोकाराम, राजूराम, भादूदेवी ने २९ सितंबर की रात को एक राय होकर उसकी पुत्री नानूदेवी और रिश्तेदार हनुमान को सेरुणा से देराजसर मार्ग पर भंवरलाल के खेत में बनी डिग्गी में डालकर मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।
Post Views: 73