रेलवे : फर्जी नाम से पार्सल में भेजे गए सिगरेट के पैकेट, आरपीएफ ने किया जब्त - Nidar India

रेलवे : फर्जी नाम से पार्सल में भेजे गए सिगरेट के पैकेट, आरपीएफ ने किया जब्त

नौ पैकेट की कीमत 21 लाख 94 हजार, महाराष्ट्र से आई थी…

जयपुरNidarindia.com पार्सल में फर्जी नाम से बुकिंग करवाकर भेजे गए सिगरेट के पैकेट सोमवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने जब्त किया है। पकड़ी गई सिगरेट के ९ पैकेटों की कीमत 21 लाख 94 हजार 200रुपए आंकी जा रही है। जयपुर आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव ने ‘निडर इंडिया’ को बताया कि आईजी ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन और मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के सुपरविजन में आज स्टेशन पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान पार्सलघर में आशंका होने पर जांच की गई, तो एक पार्सल में सिगरेट के पैकेट निकले। यह पार्सल प्रिंटेड लेबल नाम बताकर भेजा गया था। आशंका होने पर जांच पड़ताल की तो इसमें सिगरेट के नौ पैकेट निकले। इसकी कीमत २१ लाख ९४ हजार २०० रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार यह सामान महाराष्ट्र के मनमाण से आया था और जयपुर में ही कहीं पर सप्लाई दिया जाना था। आरपीएफ ने इसे रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

आरपीएफ है मुस्तैद
बीते दिनों जयपुर स्टेशन पर ही आरपीएफ की मुस्तैदी के चलते नाबालिक बच्चों को मानव तस्करी से बचाया गया था। रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से आए दिन इसी तरह के अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *