बीकानेरNidarindia.com आईजीएनपी की मुख्य नहर से अधिक मात्रा में पानी लाया जा सके इसके लिए नहर विभाग ने गजनेर लिफ्ट के पांच पपिंग स्टेशनों पर 110/132 क्यूसेक मोटर का लोड बढ़ाया है।
प्रत्येक पपिंग स्टेशन पर एक-एक मोटर अतिरिक्त लगाई गई है। आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल ने बताया कि अब मुख्य नहर से और अधिक मात्रा में पानी ला सकेंगे, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए अधिक पानी दिया जा सकेगा। साथ ही पीने के लिए भी पर्याप्त पानी दिया जा सकेगा। गजनेर लिफ्ट से पानी शुरू भी कर दिया गया है। गजनेर लिफ्ट से सूजासर, भानीपुरा सहित आसपास की नहरों में पानी दिया जाता है। वहीं नागौर के लिए पीने का पानी दिया जाता है।
कानासर वितरिका से मंगलवार को चलेगा…
पानी चोरी के चलते नहर विभाग ने कानासर वितरिका में पानी रोक दिया था। मुख्य अभियंता के अनुसार मंगलवार से पानी फिर से चालू कर दिया जाएगा। कानासर वितरिका से शोभासर जलाशय को पानी की आपूर्ति की जाती है। गौरतलब है कि पानी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आईजीएनपी के अधिकारी रात में भी गश्त कर रहे हैं।