क्राइम फाइल: बाइक चोरी नहीं थम रही, एक बीकानेर से... - Nidar India

क्राइम फाइल: बाइक चोरी नहीं थम रही, एक बीकानेर से…

  •  तो नोखा से बाइक उड़ाई, घर में घुसकर चोरी, महिला से मारपीट

बीकानेर। NIdar india.comशहर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद है। अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर बाइक चोरी, लोगों के घरों में घुसकर चोरी, महिला से मारपीट सरीखे मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह के कई मामले अलग.अलग थानों में दर्ज किए गए है।

नापासर थाने में मारपीट मामला दर्ज किया गया है। परिवादी नापासर निवासी अशोक पुत्र परमानंद आसोपा ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि सागर निवासी सहीराम, गंगाशहर निवासी पुखराज और मोहनराम सात सितंबर को रात साढ़े नौ बजे उनके घर में  घुस आए। आरोप है कि परिवादी के कमरे में बने आले को तोड़कर सोने की मोहरए चांदी के पांच एंटीक आइटमए चांदी के 32 सिक्के, सोने की दो नथ मय मोती और 6500 रुपए की नकदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच एचसी कृष्ण कुमार को सौंपी है।

बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। शहर से लेकर गांव. कस्बों तक अपनी वारदात कों अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। व्यास कॉलोनी थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बरसिंगसर निवासी घनश्याम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बाइक पंचायत समिति के मुख्य गेट पर खड़ी थी। जिसको 9 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने हैडकानि. विजय सिंह को जांच सौंपी है।

नोखा में भी पीछे नहीं बाइक चोर
नोखा थाने में मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला परिवादी वार्ड नण्1 निवासी महेन्द्र कुमार बोथरा ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि 9 सितंबर की रात 08ः00 कोइ अज्ञात उनकी बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले की जांच हैडकानिण् सुरेश कुमार को सौपी है। दूसरा मामला फौजी कॉलोनीए वार्ड 17 निवासी ओमप्रकाश खटीक ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि उनकी मोटरसाइकिल 10 सितंबर को शाम चार बजे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक शम्भूसिंह को जांच सौंपी है।

महिला से मारपीट, मंगलसूत्र छीना

हुसंगसर निवासी एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादिया रविना पत्नी लक्ष्मण बाजीगर ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि रसाल देवीए दीपाराम व बलदेव ने 9 सितंबर को हनुसंगसर में एकराय होकर उसके साथ मारपीट कीए मोबाइल तोड़ दिया और मंगलसूत्र छीन कर ले गए। पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक को जांच सौंपी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *